पंजाब भर में बिना रुकावट चलेंगी पंजाब रोडवेज

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 08:29 PM (IST)


चंडीगढ़, 8 अगस्त:(अर्चना सेठी) पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन, पंजाब द्वारा अपनी मांगों के संबंध में घोषित की गई हड़ताल परिवहन मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर के आश्वासन के बाद वापस ले ली गई है।

यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री भुल्लर ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए सरकारी बस सेवाएं बिना किसी रुकावट के सुचारु रूप से चलेंगी और किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेशवासियों की भलाई के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की यूनियन के सदस्यों को उनकी जायज़ मांगों के शीघ्र समाधान का भरोसा देते हुए कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के साथ-साथ प्रदेश की जनता के हितों का भी पूरा ध्यान रखेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News