Big Encounter: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क रखने वाला कुख्यात गैंगस्टर ढेर

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अमृतसर में मंगलवार देर शाम पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में हरजिंदर हैरी नाम का अपराधी मारा गया। पुलिस के अनुसार इस गैंगस्टर के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और विदेशी गैंगस्टर समूहों से थे। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशंस सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी।

पुलिस को मिली थी हत्या की साजिश की खबर

कमिश्नर भुल्लर के बयान के मुताबिक सूचना में बताया गया था कि पाकिस्तान स्थित ISI और विदेशी गैंगस्टर समूहों से संबंध रखने वाला एक अपराधी और उसका सहयोगी हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। रिहा होते ही उन्होंने एक बड़ी हत्या की योजना बनाई थी। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए एक्शन में आ गई।

 

 

पुलिस पर फायरिंग, फिर जवाबी कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर ने मृतक अपराधी की पहचान हरजिंदर हैरी के रूप में की जो 7 नवंबर को जेल से रिहा हुआ था। हरजिंदर और उसका सहयोगी सनी मोटरसाइकिल पर घटनास्थल पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की बदमाशों ने सीधे पुलिस पर गोलियां चला दीं।
पुलिस ने पहले हवा में गोलियां चलाकर उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। जब बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलियां चलाईं।

 

एनकाउंटर में हरजिंदर की मौत, सहयोगी फरार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी हरजिंदर हैरी को लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सहयोगी सनी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। घायल हरजिंदर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

ISI कनेक्शन के अहम सबूत बरामद

पुलिस ने फरार सहयोगी सनी का मोबाइल फोन मौके से बरामद कर लिया है। इस फोन की जांच से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। फोन में विदेशी नंबर मिले हैं जिनसे हरजिंदर हैरी के ISI और विदेशी गैंगस्टरों के साथ संबंधों की जानकारी पुष्ट होती है। इसके अलावा घटनास्थल से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान से लाए गए थे। पुलिस अब फरार आरोपी सनी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi