पंजाब मेल और पातालकोट एक्सप्रेस पूर्व की तरह निर्धारित समय पर चलेगी, वापस हुआ कैंसिल आदेश
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 05:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क. (रघुनंदन पराशर ): रेल मंत्रालय ने पलवल के पास परिथला यार्ड का कार्य चलने के कारण 4 सितम्बर से 17 सितम्बर तक कुछ ट्रेनों रद्द व मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया था। रेलवे पैसेंजर वैल्फेयर एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव राम बांसल चौके ने शनिवार को बताया कि कि अब रेलवे विभाग द्वारा जो ट्रेनों को रद्द व कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया था, वह तकनीकी कारणों से फिलहाल अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस लिए अगले आदेश तक सभी ट्रेनें जिनका पलवल यार्ड कार्य की वजह से जिनमें ट्रेन संख्या 12138- 12137 फिरोजपुर - मुंबई पंजाब मेल व ट्रेन संख्या 14623-14624 पातालकोट एक्सप्रेस शामिल को भी रद्द व मार्ग परिवर्तन किया था, अब वह पहले की तरह ही निर्धारित समय और अपने पुराने मार्ग पर ही चलेंगी।