सरहद के लोगों के लिए मसीहा बना पंजाब केसरी, गरीब लोगों में बांटी राहत सामग्री

Thursday, Feb 07, 2019 - 05:24 PM (IST)

पुंछ: पुंछ जिले में भारत पाक नियंत्रण रेखा पर बसे सीमावर्ती क्षेत्र भिम्बरगली , बालाकोट, मनकोट आदि क्षेत्रों के लोगों के लिए पंजाब केसरी समूह एक बार फिर से मसीहा बनकर आया। समूह द्वारा सीमांत लोगों को खाद्य सामग्री, बिस्तर तथा जरुरत की चीजें बांटी गई और उनका दु:ख दर्द सांझा किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी वीरेंदर शर्मा जी योग गुरु द्वारा की गयी जबकि जम्मू कश्मीर पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ बलराम सैनी तथा समाज सेवक निसार शाह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जैन बंधू लुधियाना वाले विशेष तौर पर उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम में भारी वर्षा एवं बर्फबारी के बावजूद दूर दूर से लोग राहत सामग्री हासिल करने के लिए आये। इस अवसर पर बोलते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोग पंजाब केसरी समूह के आभारी हंै जिन्होंने इस दुर्गम एवं सीमावर्ती क्षेत्र में आकर हम लोगों को राहत सामग्री बांटी।  
 

Monika Jamwal

Advertising