पंजाब गौ सेवा आयोग की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 07:13 PM (IST)


चंडीगढ़, 10 सितंबर (अर्चना सेठी) बेसहारा पशुओं की उचित देखभाल के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य के तहत पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक कुमार सिंगला की अध्यक्षता में मंगलवार को सेक्टर 68, फॉरेस्ट कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग एसएएस (मोहाली) में गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई।

चेयरमैन अशोक कुमार सिंगला ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गौधन की सेवा और देखभाल के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसलिए इन पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए ठोस प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान गौ कल्याण के कार्यों में सुधार लाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषदों और निगमों के माध्यम से गौधन की सेवा के लिए धन मुहैया कराने पर जोर दिया गया।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें वित्त, सुरक्षा, पशुपालन, स्थानीय निकाय, बिजली, परिवहन और ग्रामीण विकास विभाग शामिल थे। इस बैठक की कार्यवाही गौ सेवा आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर आशीष चुग द्वारा की गई। इस अवसर पर आयोग के वाइस चेयरमैन श्री मनीष अग्रवाल, पशुपालन विभाग के निदेशक गुरशरनजीत सिंह बेदी और गौ सेवा आयोग के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News