पंजाब ने जीएसटी में राष्ट्रीय औसत पार कर वृद्धि हासिल की

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 08:38 PM (IST)

 


चंडीगढ़, 2 फरवरी (अर्चना सेठी) पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां बताया कि राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्राप्ति में प्रभावशाली 11.87प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो 10 प्रतिशत की राष्ट्रीय औसत दर से अधिक है। इसके अतिरिक्त, पंजाब ने चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी में 15.33 प्रतिशत की वृद्धि और नेट जीएसटी, आबकारी, वैट, सीएसटी तथा पीएसडीटी करों से प्राप्त कुल राजस्व में 11.67प्रतिशत की नेट वृद्धि दर्ज की है।

यहां जारी एक प्रेस बयान द्वारा यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब देश के उन 3 प्रमुख जनरल कैटेगरी स्टेट्स (जीसीएस) में शामिल है, जिन्होंने जीएसटी प्राप्ति में राष्ट्रीय विकास दर को पार किया है। चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट जीएसटी प्राप्ति 19,414.57 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के दौरान 17,354.26 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे, जो कि 2,060.31 करोड़ रुपये की वृद्धि को दर्शाता है। राज्य ने जनवरी 2025 के दौरान शुद्ध जीएसटी में 9.73 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जिससे जनवरी 2024 में एकत्रित 1,830.52 करोड़ रुपये की तुलना में 2,008.58 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

आबकारी से प्राप्त राजस्व में वृद्धि का विवरण देते हुए एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि राज्य ने चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 8,588.31 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 7,446.46 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे, जिससे 1,141.85 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है। जनवरी 2025 में आबकारी विकास दर 15.91प्रतिशत रही, जिसके कारण जनवरी 2024 में प्राप्त 770.45 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी 2025 में 893.04 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट जीएसटी, आबकारी, वैट, सीएसटी और पीएसडीटी से प्राप्त कुल राजस्व 34,704.4 करोड़ रुपये है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 31,078.94 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिससे कुल 3,625.46 करोड़ रुपये की नेट वृद्धि हुई है। जनवरी 2025 में इन करों से कुल प्राप्ति में जनवरी 2024 की तुलना में 12.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे जनवरी 2024 में प्राप्त 3,151.63 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी 2025 में कुल 3,545.09 करोड़ रुपये का कर राजस्व प्राप्त हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News