पुणे पुलिस ने chocolate-Propose Day पर किए मजेदार ट्वीट, यूजर्स बोले-दिल जीत लिया

Sunday, Feb 09, 2020 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पुणे पुलिस अपने मजाकिया पोस्ट और हाजिरजवाबी के लिए हमेशा चर्चा में रहती है। इन दिनों वेलेंटाइन वीक (valentine week) चल रहा है और पुणे पुलिस सोशल मीडिया पर यूजर्स के लिए मजेदार ट्वीट कर रही है। रविवार को चॉकलेट डे (chocolate day) पर पुलिस ने ट्वीट किया-पहले सहमति, बाद में चॉकलेट। क्योंकि, हर कोई उन्हें पसंद नहीं कर सकता है। इस पर लोगों ने भी फनी जवाब दिए कि नहीं पहले चॉकलेट चलेगी। किसी ने लिखा कि आपने तो मेरा दिन बना दिया तो अन्य यूजर ने लिका कि आप मेरी सहमति के बिना चॉकलेट भेज सकते हो मुझे बुरा नहीं लगेगा।

इससे पहले शनिवार को भी 'प्रपोज डे' (Propose Day) के मौके पर पुणे पुलिस ने ऐसा ट्वीट किया कि लोग बोले आपने दिल जीत लिया। पुणे पुलिस ने मजाक में ट्वीट किया कि, "हे पुनेकर्स, आर यू ऑल वाई-फाईस? वी फील सो कनेक्टेड टू यू! (हे पुणेवासियों क्या आप सभी वाईफाई पर हैं? हम आपसे बहुत अधिक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं) हैशटैग प्रपोज डे हैशटैग पुणे पुलिस। इस पर यूजर्स ने काफी कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि भारत में पुणे पुलिस ही एकमात्र ऐसी पुलिस है, जिससे कनेक्ट होने पर डर नहीं लगता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वेलेंटाइन वीक मनाने का अच्छा तरीका है। 

Seema Sharma

Advertising