बर्थडे पर पति दुबई नहीं ले गया तो पत्नी ने मुक्का मार कर दी हत्या...अब  पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 12:21 PM (IST)

पुणे:  महाराष्ट्र के पुणे में  महिला द्वारा पति की नाक पर मुक्के मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। दरअसल, एक महिला ने अपने पति के मुंह पर कथित तौर पर मुक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला अपने जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने को लेकर अपने पति निखिल खन्ना से नाराज थी। उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार दोपहर वानवड़ी इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक, निखिल खन्ना रियल एस्टेट डेवलपर था। 

वहीं,  वानवडी पुलिस ने कहा कि वानवडी में गंगा सैटेलाइट हाउसिंग सोसायटी के निवासी खन्ना और उनकी पत्नी रेणुका जाखड़ खन्ना के बीच उनके घर पर झगड़ा हुआ था, जब महिला ने कथित तौर पर नाक पर मुक्का मारा तो उनकी मौत हो गई. पुलिस ने पहले कहा था कि खन्ना की नाक में फ्रैक्चर हो गया था और फर्श पर बेहोश होकर गिरने के बाद उनका काफी खून बह गया था.

PunjabKesari

वानवडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पतंगे ने कहा कि ‘पोस्टमार्टम के प्राथमिक निष्कर्षों से पता चलता है कि उनकी मृत्यु सिर पर चोट लगने के कारण हुई।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हो सकता है कि चेहरे पर झटका लगने के बाद वह फर्श पर गिर गए हों और उनका सिर जमीन पर लगा हो. हालांकि पुलिस इस बात की जांच करने में लगी है उनकी नाक पर हमला मुक्का था या किसी और हथियार से किया गया वार था.’

PunjabKesari
 

 इस घटना के बाद पुलिस ने रेणुका को तब गिरफ्तार कर लिया है।  ससुर डॉ. पुष्पराज खन्ना की शिकायत में कहा गया था कि रेणुका निखिल से नाराज थी, क्योंकि वह उसे सितंबर में उसका जन्मदिन मनाने के लिए दुबई नहीं ले गया था और इस महीने की शुरुआत में अपनी शादी की सालगिरह पर उसे उसकी पसंद के अनुसार कोई उपहार नहीं दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News