पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग पर पाया गया काबू, CEO पूनावाला बोले- दुआओं के लिए शुक्रिया

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं सीरम के CEO अदार पूनावाला ने दुआओं के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया। पूनावाला ने कहा कि किसी कर्मचारी को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं, भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। साथ ही पूनावाला ने कहा कि हमें नुकसान से ज्यादा लोगों की जान की परवाह थी। सीरम के CEO अदार पूनावाला ने कहा कि हमारा फोकस इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाने पर था। पूनावाला ने कहा कि हम अभी नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं, कर्मचारी सुरक्षित हैं यह हमारे लिए बड़ी और अच्छी बात है।

PunjabKesari

Serum institute of India which was making corona vaccination justmet fire accident .

And the vaccine production unit is safe. Thanks Maharshtra Govt for quick action 🙏 pic.twitter.com/UVb69fO4kw

— Dilsedesh (@Dilsedesh) January 21, 2021

बता दें कि फायर बिग्रेड की करीब 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया है। गनीमत यह रही कि जिस इमारत में कोरोना की वैक्सीन कोविडशील्ड (covidshield) बन रही है, आग वहां नहीं लगी है। आग सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में लगी है। जिस जगह कोविडशील्ड की दवा बन रही है और आग लगने वाली जगह के बीच डेढ़ किलोमीटर की दूरी बताई जा रही है।वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी मांगी। CMO ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि पूरे घटनाक्रम पर ठाकरे की नजर हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News