पथरबाजों के खिलाफ पैलेट गन की जगह अब पंप एक्शन गन संभालेगी मोर्चा

Thursday, Mar 30, 2017 - 04:50 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में मठभेड़ों के दौरान पथरबाज सुरक्षाबलों के लिए मुसिबत बनते जा रहे हैं। मुठभेड़ स्थलों पर जहां अन्दर आतंकी सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बनते हैं वहीं बाहर पथरबाज सिरदर्द बन जाते हैं। ऐसे में पैलेट गन का प्रयोग भी अब सुरक्षाबलों के लिए आफत हो गई है। पैलेट गन पर राजनीति जारी है। सुरक्षाबलों ने अब इसका भी तोड़ निकाल लिया है। पैलेट गन का नया वर्जन है पंप एक्शन गन। यह गन पथरबाजों को मुठभेड़ स्थलों पर रोकने के लिए कारगार साबित होगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।


क्या है नया
यह पैलेट गन का एक माडिफाइड वर्जन है। इसमें एक डिफलेक्टर लगाया जएगा, जिससे कि पैलेट सीने के ऊपर के हिस्से में नहीं लगेगी। इससे पथरबाजों को डराकर मौके से भगाया जा सकेगा और उन्हें नुकसान भी नहीं होगा।


तीखी जैली शैल
तीखी जैली के शैल भी सुरक्षबलों की सहायता के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इनका लैब टैस्ट चल रहा है। जैसे ही टैस्ट प्रक्रिया पूरी होगी, सुरक्षाबलों के जखिरे में यह शैल शामिल कर दिए जाएंगे। इससे पथराबाजों को रोकने में काफी सहायता मिलेगी। पावा शैल भी पैलेट गन की जगह प्रयोग किए जाने पर काफी समय से विचार किया जा रहा है।

 

Advertising