पुलवामा आतंकी हमला: NIA ने दर्ज की एफआईआर, हर सिरे से होगी जांच

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने 14 फरवरी को पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए नए सिरे से मामला दर्ज किया है। एनआईए की टीम ने कई बार पुलवामा हमले के स्पॉट से सैम्पल ले चुकी है। एनआईए अब तक की जांच के दौरान सामने आए संदिग्धों से भी पूछताछ करेगी। एनआईए जम्मू कश्मीर पुलिस और बाकी एजेंसियों से भी मदद ले रही है। साथ ही एजेंसी ने इस जांच में ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के इंजिनियरों को भी शामिल किया है। सोमवार को मारुति सुजुकी के इंजिनियर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और जांच की।
PunjabKesari
एनआईए के अधिकारियों को मौके पर एक मेटल प्लेट मिली है, जिसमें कुछ नंबर लिखे हुए हैं। इस प्लेट की जांच के लिए ही एजेंसी ने इंजिनियरों की मदद ली है। बता दें कि एनआईए की 12 सदस्यीय टीम और सीएफएसएल के एक्सपर्ट के साथ पहले से ही श्रीनगर में कैम्प कर रही हैं। बीते गुरुवार को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद देश में काफी गुस्सा है। वहीं पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि भारत सबूत दे कि इस हमले के पीछे हमारा हाथ है। इमरान ने कहा कि भारत सबूत दे कार्रवाई की जिम्मेदारी मेरी होगी। वहीं साथ ही पाक पीएम ने जंग की गीदड़ भभकी भी दी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News