पुलवामा हमला: केंद्रीय मंत्री पर भड़के विश्वास, PM मोदी से कहा-इन नमूनों को सरकारी बंगलों में ही रखें

Thursday, Feb 21, 2019 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की अंतिम यात्रा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह के हंसते हुए की तस्वीर वायरल होने के बाद कुमार विश्वास ने उनपर भड़ास निकाली। विश्वास ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि क्या ज़रूरी है कि ऐसे मंत्रीगण जांबाज शहीदों के शवों पर ठहाके लगाने के लिए भेजे ही जाएं ? आप इन नमूनों से कहिए अपने सरकारी बंगलों में मगन रहें, देश अपने शौर्य शहीदों का शोक स्वाभिमान के साथ स्वयं मना लेगा। मंत्री सत्यपाल सिंह मेरठ के शहीद अजय कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे, इस दौरान वे अपने बगल बैठे एक नेता के साथ बातचीत में हंस रहे थे। सत्यपाल सिंह का हंसते हुए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
 

इतना ही नहीं शहीद अजय कुमार के घर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भी उस वक्त फजीहत झेलनी पड़ी, जब जूते पहनकर बैठने पर शहीद के परिवारवालों ने नाराजगी जाहिर की थी। बाद में भाजपा के नेताओं को माफी भी मांगनी पड़ी थी। वहीं उन्नव के शहीद जवान अजीत की अंतिम शव यात्रा के दौरान भाजपा नेता साक्षी महाराज ट्रक में सवार हुए थे और हंसते हुए लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया था। साक्षी महाराज की भी इस हरकत को लेकर काफी फजीहत हुई थी। कांग्रेस ने तो इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा था। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। जहां इस आतंकी हमले को लेकर देश में रोष है वहीं भाजपा नेताओं की इस तरह की हरकतों पर भी लोगों में गुस्सा है।

 

Seema Sharma

Advertising