पुलवामा के शहीदों को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- देश आपका ऋणी है

Sunday, Feb 14, 2021 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 14 फरवरी, 2019 की उस दर्दनाक घटना को  देश भूल नहीं पाया है। आज ही के दिन पुलवामा में CRPF के 40 जवान एक आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी के दिन देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व  अध्यक्ष  राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

वीर जवानों के परिवारों को नमन: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है। बता दें कि दो साल पहले 14 फरवरी को आज के ही दिन पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इस हमले के बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। 

इस हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  
 इस हमले को जैश ने पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हादसे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 19 लोगों को इस हमले की साजिश रचने का आरोपी बनाया था, जिनमें से 6 को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था। हालांकि हादसे के 13 आरोपी अभी भी जीवित हैं जिनमें जैश के सरगाना मौलान मसूद अजहर और उसके दो भाइयों का नाम शामिल है।

vasudha

Advertising