पुलवामा हमला: PM मोदी के 'वो 4 घंटे' का कार्यक्रम, जिसे कांग्रेस ने बनाया हथियार

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि जब देश इस जघन्य हमले के कारण सदमे में था तो उस वक्त मोदी कार्बेट पार्क में एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। पार्टी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री अपनी सत्ता बचाने के लिए जवानों की शहादत और ‘राजधर्म’ भूल गए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि स्तब्ध करने वाली बात तो यह है कि शहादत के अपमान का जो उदाहरण नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद पेश किया, ऐसा कोई उदाहरण पूरी दुनिया में नहीं।
PunjabKesari
कांग्रेस के मुताबिक ये था मोदी का कार्यक्रम

  • पूरा देश 14 फरवरी को जब पुलवामा में 3:10 बजे शाम को हुए आतंकी हमले से सदमे में था, तो उस समय नरेंद्र मोदी रामनगर, नैनीताल के कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
  • प्रधानमंत्री खुद के प्रचार के लिए डिस्कवरी चैनल के मुखिया और उनकी कैमरा टीम के साथ घड़ियालों को निहारने वाली बोट का मजा ले रहे थे
  • मोदी जी की यह फिल्म शूटिंग 6:30 बजे शाम तक चली।
  • प्रधानमंत्री का काफिला रामगढ़ की ओर बढ़ा, वहां लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए ।
  • शाम 6:30 पर वो धनगढ़ी गेट पर पहुंचे और अधिकारियों से 10 मिनट तक बात की।
  • 6:40 पर उनका काफिला गेट से बाहर निकला
  • शाम को 6:45 पर मोदी जी ने सर्किट हाउस में चाय नाश्ता किया और दूसरी तरफ सैनिकों की शहादत पर देश के चूल्हे नहीं जले।
  • यह भयावह है कि एक तरफ हमारे जवान पुलवामा में शहीद हुए, तो उसके चार घंटे बाद तक मोदी जी स्वयं के प्रचार, फोटोशूट व चाय-नाश्ते में व्यस्त थे।
  • इतना ही नहीं, 16 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा के शहीदों को श्रृद्धांजलि देने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर 1 घंटे देरी से पहुंचे क्योंकि वो झांसी में राजनीति करने में व्यस्त थे।

PunjabKesari
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6ः46 पर पहला ट्वीट किया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News