पुलवामा अटैकः पाक मीडिया की शर्मनाक हरकत, भारत पर घुमा दी शक की सुई

Saturday, Feb 16, 2019 - 01:17 PM (IST)

इस्लामाबादः पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्‍तानी मीडिया की शर्मनाक हरकते लगातार जारी हैं। । इस बार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून ने इस हमले को लेकर शर्मसार कर देने वाली बाते कहीं हैं।

ट्रिब्‍यून ने हमले पर सवाल उठाते हुए यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि आने वाले दिनों में भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसमें अपनी बढ़त बनाने के मकसद से यह हमला भारतीय राजनीतिक पार्टियों द्वारा करवाया जा सकता है। अखबार के ऑनलाइन संस्‍करण में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्‍तान को बदनाम करने की साजिश के तहत यह हमला किया गया। वेबसाइट में लिखा गया है कि भारत बिना सुबूत के पाकिस्‍तान पर आरोप मढ़ रहा है, जबकि शक की सूई खुद भारत पर उठ रही है।

इस हमले को लेकर सवाल उठाए गए हैं कि हमले के कुछ मिनट बाद इसकी सीसीटीवी फुटेज किसने जारी की। इस खबर में जैश आतंकी आदिल डार पर भी सवाल खड़ा किया गया है। सूत्रों के हवाले से इसमें कहा गया है कि जैश ए मोहम्‍मद पर पाकिस्‍तान में प्रतिबंध लगा हुआ है। वहां पर इसकी कोई एक्टिविटी नहीं होती है, जबकि आदिल भारत के कश्‍मीर का रहने वाला है।

Tanuja

Advertising