पुलवामा अटैकः पूरे दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

Thursday, Feb 14, 2019 - 09:41 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को दशक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। इसमें 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पूरे दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं औऱ श्रीनगर जिले में इसकी गति धीमी होकर 2G हो गई है।

इस हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक शुक्रवार सुबह 9 बजे होगी। वहीं हमले की जांच के लिए सरकार ने 12 सदस्यीय एनआईए टीम के अलावा NSG का गठन किया गया है। जो कल सुबह पुलवामा रवाना होगी। 
 
इससे पहले पीएम मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जवानों का बदला व्यर्थ नहीं जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आपात बैठक बुलाई और मामले को लेकर चर्चा की।

 

Pardeep

Advertising