भारत के एक्शन से डरे पाक ने मसूद अजहर को बनाया मोहरा, जारी करवाया नया क्लिप

Thursday, Feb 21, 2019 - 12:08 PM (IST)

 इस्लामाबादः पुलवामा आतंकी हमले के बाद  अमेरिका, फ्रांस, रूस जैसे कई देश भारत के साथ आ खड़े होने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह डर गया है। दुनियाभर में आंतकवाद के मुद्दे पर पूरी तरह से अलग-थलग पड़े  पाक ने हमले के तुरंत बाद एक वीडियो जारी करके इसकी जिम्मेदारी लेने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को अपने बचाव में मोहरा बनाया है।



मसूद अजहर ने पुलवामा हमले के बाद एक नया आडियो जारी किया है जिसमें उसने पाक सरकार को  डरपोक करार दिया । उसने कहा कि पाक की मीडिया और सरकार दोनों ही डरी हुई है। ऑडियो में मसूद अजहर ने आदिल अहमद डार का भी नाम लिया। मसूद ने ऑडियो जारी कर पुलवामा हमले में किसी तरह का हाथ होने से इंकार किया है। हालांकि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को बताया जा रहा है, जिसको डर है कि वह इस मुद्दे पर पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं। इसी कारण मसूद से इस तरह का बयान दिलाया जा रहा है।

ऑडियो में मसूद अजहर बोला, ‘’ जितनी गाली देनी है दे दो मुझे, लेकिन आदिल अहमद के खिलाफ कुछ ना कहना, कश्मीर में आजादी की लड़ाई अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है।वहां किसी विदेशी ताकत की जरूरत नहीं है। ’ उसने इस ऑडियो में आदिल से किसी तरह का संबंध होने से भी नकारा। उसने कहा कि आदिल को पूरी दुनिया मेरे साथ जोड़ रही है लेकिन मेरी हसरत है कि काश, मैं उससे कभी मिला होता। अगर आदिल की वजह से मुझे मार दिया जाए तो कोई गम नहीं होगा, ये मेरे लिए शहादत होगी। अपने इस ऑडियो में मसूद अजहर ने पाकिस्तानी कॉलमिस्ट अयाज़ की भी तारीफ की, जिसने आदिल अहमद डार की खुले तौर पर तारीफ की थी। उसने अपील की है कि पाकिस्तानी आवाम को हिंदुस्तान के दबाव में आकर डरने की कोई जरूरत नहीं है।

बता दें कि 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, पहले इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी ले किन अब वह मुकरता दिख रहा है। घटना के बाद से ही दुनियाभर में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है, जिसके बाद इमरान खान को सफाई देने आना पड़ा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बयान में कहा कि अगर कोई सबूत हैं तो वह कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पिछले कई साल से पाकिस्तान को ही अपना अड्डा बनाए हुए है। पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले जैश के आतंकियों को भारतीय सुरक्षाबलों ने पुलवामा में ही एक एनकाउंटर में मार गिराया है।

Tanuja

Advertising