पुलवामा हमला: अफजल गुरू का बदला लेने के लिए आतंकियों ने किया था हमला

Monday, Aug 28, 2017 - 01:55 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला असल में अफजल गुरू का बदला लेने के लिए किया गया था। इस बात का खुलासा आतंकियों ने मुठभेड़ स्थल की एक दीवार पर सन्देश लिखकर किया। इसमें अंगे्रजी में एजीएस और उर्दू में अफजल की मौत का इंतकाज लिखकर किया है। हांलाकि मुठभेड़ में शामिल तीनो आतंकी मारे गए हैं।
मुठभेड़ स्थल की एक दीवार पर आतंकवादियों ने अंग्रेजी में एजीएस लिखा  जिसका अर्थ है अफजल गुरू स्कवायड। इस आत्मघाती का गठन किसी और ने नहीं बल्कि जैशे मोहम्मद के सरगना मौलाना अजहर मसूद ने किया था।

गौरतलब है कि ससंद पर हमले के पीछे भी जैश का हाथ था और अफजल गुरू को संसद पर हमले की साजिश में दोषी पाए जाने के बाद ही फांसी दी गई थी। पुलिस के एसएसपी पुलवामा असलम चौधरी ने पुरिूट की है कि मारे गए तीनों आतंकवादी जैश के हैं। उन्होंने सन्देश लिखकर बताया कि वे जैश अफजल गुरू स्कवायड के थे। एजीएस के आतंकी इससे पहले भी आतंकी हमले कर चुके हैं।

 

Advertising