j&K: अब तक का सबसे बड़ा हमला, तस्वीरें कर सकती हैं आपको विचलित

Thursday, Feb 14, 2019 - 06:34 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के इस्तेमाल से किए गए आतंकवादी हमले में 26 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। 

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले की तस्वीरें भी सामने आई है जोकि आपको विचलित कर सकती है। तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हमला कितना भयावह था। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाकर गोरीपोरा के निकट इस विस्फोट को अंजाम दिया। घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हादसे के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गये और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।




विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी लेकर आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले की बस में टक्कर मार दी। हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि काफिले की जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, उसमें 35 जवान सवार थे। 


 

Anil dev

Advertising