पुलवामा हमला: दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द किया

Friday, Feb 15, 2019 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के सम्मान में शुक्रवार को अपने सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र और सशस्त्र बलों द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। हमले को एक ‘‘अति निंदनीय और कायराना’’ कृत्य करार देते हुए आप संयोजक ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी कार्यालय में एक सभा में शहीद जवानों को श्रद्धांजली भी दी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग इस समय पूरी तरह से केन्द्र सरकार के साथ है और हम केन्द्र सरकार और हमारे सशस्त्र बलों को उचित लगने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेंगे।’’ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को पालम हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि देंगे जहां श्रीनगर से पार्थिव शरीर लाया गया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हवाई अड्डे की ओर जा रहा हूं।’’          

 

Pardeep

Advertising