मालवा और दोआबा को जोडऩे वाला पुल तैयार, 26 को होगा उद्घाटन

Monday, Nov 14, 2016 - 10:05 AM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब(टक्कर) : क्षेत्र साहनेवाल से विधायक और कैबिनेट मंत्री शरनजीत सिंह ढिल्लों का ड्रीम प्रोजैक्ट मालवे व दोआबे को जोड़ता सतलुज दरिया पर निर्माण अधीन पुल बनकर तैयार है और इस पुल का उद्घाटन 26 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल करेंगी जिसके बाद ये पुल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

 

मत्तेवाड़ा पुल का निर्माण मुकम्मल होने से सबसे अधिक लाभ लुधियाना हो होगा क्योंकि यहां जम्मू कश्मीर को रोजाना हजारों ट्रक और वाहन लंबी दूरी तय कर फिलौर पुल से जालंधर व जम्मू-कश्मीर को जाते थे और इससे 40 किलोमीटर तक दूरी कम हो जाएगी वहीं लोगों को भी भारी यातायात से राहत मिलेगी। मत्तेवाड़ा-राहों पुल तैयार होनेसे साहनेवाल का पछड़ा बेट क्षेत्र मंत्री ढिल्लों और अकाली सरकार के प्रयत्न से उन्नति की तरफ जाएगा वहीं लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों की जमीनों की कीमत में भी उछाल आएगा। इस पुल के बारे में जानकारी देते हुए कैबनिट मंत्री शरनजीत सिंह ढिल्लों कहा कि 70 करोड़ रुपए की लागत से यह पुल 2011 में शुुरू किया गया। 

Advertising