पुडुचेरी : दो गांवों के मछुआरों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क- पडु़चेरी के दो तटीय गांवों नल्लवडु और वीरमपट्टनम के मछुआरे आपस में भिड़ गए। प्रतिबंधित मछली पकड़ने के जाल के इस्तेमाल को लेकर यह विवाद हुआ है। मछुआरों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए दो बार हवा में फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने दो तटीय गांवों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

बता दें कि, नल्लवडु और वीरमपट्टनम के निवासी प्रतिबंधित मछली पकड़ने के जाल के उपयोग को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए, जो मछली और समुद्री आबादी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिस पर वे अपनी आजीविका के लिए निर्भर हैं। ग्रामीणों के लाठियों और पुलिस द्वारा फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हवा में गोलियां चलाई गईं। अभी तक इस मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दोषियो के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News