पुडुचेरी के सीएम ने की कावेरी विवाद पर कोर्ट के फैसले की सराहना

Friday, Feb 16, 2018 - 04:37 PM (IST)

पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने आज कावेरी जल साझा करने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने केंद्र शासित प्रदेश के कराईकल क्षेत्र के लिए सात टीएमसी फुट पानी मिलते रहने की राह को सुनिश्चित किया है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री ए. नमाशिवयम के साथ मिलकर संवददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फैसले ने कराईकल के लिए सात टीएमसी फुट पानी की उपलब्धतता को सुनिश्चित किया है और यह वर्ष 2007 के कावेरी नदी जल विवाद प्राधिकरण के अवार्ड के अनुरूप है क्योंकि आवंटन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री ने फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय का यह फैसला कराईकल के किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो इतने सालों से सिंचाई हेतु पानी के लिए कानूनी जंग लड़ रहे थे। नारायणसामी और नमाशिवयम ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करे।

Advertising