सांबा सड़क दुर्घटना- लोगों का फूटा गुस्सा, जम्मू-पठानकोट नैशनल हाईवे किया ब्लॉक

Wednesday, Aug 16, 2017 - 05:20 PM (IST)

श्रीनगर : सांबा के बार्डर रोड पर सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल अस्पताल में गंभीर रूप से घायलों को जीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया है। इस अस्पताल के बाहर जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके अलावा इस हादसे पर विरोध जताते हुए सरकारी डिग्री कॉलेज सांबा के छात्रों ने जम्मू पठानकोट नैशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया है। फिलहाल पुलिस इन लोगों पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। 

 

जानकारी के अनुसार बार्डर रोड से एक मेटाडोर नंबर जेके08ए: 4547 सांबा की तरफ आ रही थी। इस मेटाडोर में अधिकतर छात्र सवार थे, इनमें कर्मचारी भी मौजूद थे। रखअंबटाली इलाके के पास ड्राइवर का सुतंलन बिगड गया। जिससे मेटाडोर पलट गई। जिसके बाद सवारियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान डाक्टरों ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों का तांता लगा हुआ है। हर कोई अपने परिवार के सदस्य का पता लेने के लिए पहुंच रहा है। 

Advertising