मोबाइल पर बिना ब्रेक कईं घंटे PUBG गेम खेलता रहा 12 साल का बच्चा, हार्ट अटैक से हुई मौत (VIDEO)

Wednesday, Oct 07, 2020 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्ली: आज कल ऑनलाइन गेम्स के लिए बच्चों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। इन ऑनलाइन गेम्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि आप इन्हें घंटों तक खेलने के बाद भी और खेलना चाहेंगे। इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम पबजी है जिसे बच्चे ही नहीं बड़े भी खेलना बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में सरकार ने डेटा प्राइवेसी को देखते हुए पबजी पर प्रतिबंध भी लगा दिया था। पबजी को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज रहा है, लेकिन बैन के बाद इसका असर कुछ युवाओं के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी देखा गया। कई जगह इसके चलते खुदकुशी के भी मामले सामने आए थे। अब पबजी से हुए नुकसान का ताजा मामला मिस्र से सामने आया है, जहां एक 12 वर्षीय बच्चा घंटों तक पबजी खेलता रहा जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 

Anil dev

Advertising