सन फार्मा ने कोविड-19 के संभावित इलाज के लिये दवा के दूसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू किया

Friday, Jun 05, 2020 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के संभावित इलाज के लिये पौधे से उत्पन्न औषधि एक्यूसीएच के असर का पता लगाने को लेकर दूसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू किया है। सन फार्मा ने एक बयान में कहा कि कंपनी को औषधि महानियंत्रक से इस साल अप्रैल में पौधै से प्राप्त औषधीय गुण वाले पदार्थ से तैयार दवा के परीक्षण की अनुमति मिल गयी। कंपनी ने कहा, ‘‘क्लिनिकल परीक्षण देश के 12 केंद्रों पर 210 मरीजों के बीच किया जाएगा। इसमें मरीजों के लिये इलाज अवधि 10 दिन होगी। क्लिनिकल परीक्षण का परिणाम अक्टूबर 2020 तक आने की उम्मीद है।'' सन फार्मा ने कहा कि एक्यूसीएच का मानव पर सुरक्षा अध्ययन पूरा हो गया और इस औषधि को दूसरे चरण के परीक्षण के लिये सुरक्षित पाया गया है। कंपनी के अनुसार एक्यूसीएच का विकास डेंगू के लिये किया जा रहा है और इसमें नियंत्रित वातावरण में जीवों पर किये गये अध्ययन के दौरान विषाणु निरोधक प्रभाव पाये गये हैं। इसीलिए इसका परीक्षण कोविड-19 के इलाज के विकल्प के रूप में किया जा रहा है।

Anil dev

Advertising