CAA: शाहीन बाग रोड पर आज भी विरोध जारी, प्रदर्शनकारी महिलाएं बोलीं- नहीं हटेंगे यहां से

Wednesday, Jan 15, 2020 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के शाहीन बाग में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हैं। विरोध में शामिल महिलाओं ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कानून को वापस लें, उसी के बाद वो हटेंगे। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि जबतक केंद्र यह काला कानून वापस लेगी तब तक प्रदर्शनकारी नहीं हटेंगे। मंगलवार को हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था कि जनहित को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाए। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील की थी और रोड का एक हिस्सा स्कूली बच्चों के लिए खाली करने को कहा था।

शाम को प्रदर्शनकारी मान गए थे लेकिन रात होते ही प्रदर्शनकारी फिर से डट गए और रोड जाम कर दिया। पुलिस न कहा कि हम बल से नहीं बल्कि बात से इस मामले को सुलाझाना चाहते हैं। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी स्कूली बच्चों के लिए खुद ही आधा रोड खाली कर दें। कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड पर पिछले एक महीने से हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी बैठे हैं, इनमें अधिकतर महिलाएं हैं। ये विरोध केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ है।

Seema Sharma

Advertising