छात्रों ने सुरक्षाबलों पर किया पेट्रोल बम से हमला

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 12:10 AM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर के कुपवाडा जिला और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिलों में गुरुवार को छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुई। छात्रों ने हाल ही में पुलवामा कॉलेज में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। झड़पों के दौरान सुरक्षाबलों पर प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार सरकारी हायर सेकेंडऱी स्कूल क्रालपुरा के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और पास के सेना के शिविर की ओर मार्च करने की कोशिश की जहां उनके और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुई। बाद में आसपास के इलाकों के युवक प्रदर्शन कर रहे छात्रों में शामिल हो गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंके। जाहिर है कि झड़पों के स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूरी पर आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही थी।


इस बीच पुलवामा के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने कुछ छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने स्कूल के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और बाद में मैन चौक और पुलिस स्टेशन की ओर मार्च किया जहां पुलिस और सी.आर.पी.एफ. ने उनको रोक दिया। छात्रों ने उनपर पत्थराव किया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया। हालांकि, अधिकारियों ने झड़पों या आंसू गेस के इस्तेमाल करने की खबरों को खारिज कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि इन छात्रों ने सुबह 8 बजे प्रदर्शन किया जबकि स्कूल 10 बजे खुल गए। साथ ही ऐसा लगता है कि कुछ बाहरी तत्व उनको गुमराह कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News