गुजरात: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के फूंके झंडे

Saturday, Feb 16, 2019 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे गुजरात में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए। इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गये। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।      

अहमदाबाद के पालदी इलाके में प्रदर्शन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। विहिप ने एक बयान में कहा कि दोनों संगठनों ने गुजरात के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के प्रदर्शनों का आयोजन किया। 

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रवीण तोगडिय़ा के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी एलिस ब्रिज पर पाकिस्तान का झंडा जलाया। कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख और इमरान खेड़ावाला के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आंतकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया।  

vasudha

Advertising