हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी का विरोध, कार्रवाई की मांग

Tuesday, Jan 01, 2019 - 01:03 PM (IST)

कठुआ : शहर के वार्ड नं.14 के पार्षद भूपेंद्र राज द्वारा भगवान यीशू मसीह के जन्म पर दिए गए विवादित बयानों के बाद अब सोशल मीडिया पर इसाई समुदाय के एक युवक द्वारा हिंदू धर्म, समाज पर दिए गए विवादित बयान का विरोध शुरू हो गया है। इसी के विरोध में युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस प्रमुख कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि पार्षद द्वारा दिए गए बयानों पर उसने सार्वजनिक तौर पर इसाई समुदाय से हाथ जोड़ का माफी मांगी थी। जबकि अब इसाई समुदाय के युवक द्वारा हिंदू समाज पर अपने बयानों में की गई गल्त टिप्पणी वायरल हो रही है।

उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी पूरी तरह से गल्त है और हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हैं। वे मांग करते हैं कि कानूनन इसपर अपनी कार्रवाई करे। साथ ही ऐसी टिप्पणी करने वाले को माफी मांगनी चाहिए।
 
 

Monika Jamwal

Advertising