नयी आबकारी नीति के खिलाफ जम्मू में शराब कारोबारियों का प्रदर्शन

Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:23 PM (IST)

जम्मू : सैकड़ों शराब कारोबरियों ने यहां शराब दुकानों की ई-नीलामी के विरोध में प्रदर्शन किया। कारोबारी नयी आबकारी नीति का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर की नयी आबकारी नीति के तहत वे अपनी आजीविका बचाने के लिए संघ शासित प्रदेश के बाहर के बोलीदाताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में नहीं हैं।

 

नयी आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने पिछले कई दिनों से अपनी दुकानों को बंद रखा है। प्रदर्शनकारी मंगलवार को यहां प्रेस क्लब के बाहर जमा हुए और उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

 

जम्मू वाइन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "हम पिछले एक माह से सड़क पर उतरे हुए हैं, लेकिन कोई हमारी बात नहीं सुन रहा। हम नयी नीति को लेकर चिंतित हैं। इससे स्थानीय कारोबारी कारोबार से बाहर हो जाएंगे और इससे जम्मू-कश्मीर के बाहर के अमीर पूंजीपतियों को फायदा होगा।"

Monika Jamwal

Advertising