आंगनबाड़ी वर्करों की काम छोड़ों हड़ताल जारी

Wednesday, Jul 11, 2018 - 06:12 PM (IST)

कठुआ : बकाया वेतन जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्करों का संघर्ष जारी है। बुधवार को भी काम छोड़ो हड़ताल के तहत वर्करों ने ड्रीम लैंड पार्क परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। वर्करों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार जब तक उनके हितों को लेकर कदम नहीं उठाती वे संघर्ष से चूकने वाले नहीं हैं। रेनूका, ज्योति कुमारी आदि ने कहा कि केंद्र सरकार भी उनकी आवाज नहीं सुन रही। सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन यहां पिछले चार माह से भी ज्यादा समय से बेटियां सडक़ों पर हैं लेकिन सरकार को इनकी सुध लेने की याद नहीं आ रही।

 

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने घर का खर्च तक चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्कर सिर्फ आंगनबाड़ी का ही कार्य नहीं करती बल्कि सरकार की अन्य कई योजनाओं को लक्ष्यख्तक पहुंचाने मेें भी अपनी सेवाएं देती हैं। ऐसे में सरकार को भी अब सोचना चाहिए और उन्हें नियमित करने के लिए योजना बनाने के साथ साथ बकाया वेतन जारी करना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तमाम वर्कर भी अपने हितों के लेकर एकजुटता दिखाएं ताकि सरकार पर दबाव बनाकर उनकी मांगों को पूरा करवाया जा सके। वहीं, काम छोड़ों हड़ताल के चलते आंगनबाड़ी केंद्र भी प्रभावित हो रहे हैं। यह भी बंद पड़े हुए हैं। 

Monika Jamwal

Advertising