विजयपुर मे बिजली संकट से भीषण गर्मी में उबले लोग, सडक़ों पर उतरने की चेतावनी

Tuesday, Jul 14, 2020 - 04:15 PM (IST)

साम्बा : जिले के विजयपुर हलके में बिजली के अभूतपूर्व संकट ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है और रात-रात भर लोगों को बिना बिजली के सोना पड़ रहा है जिससे जनसाधारण में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विजयपुर विधानसभा हलके के तीनों ब्लॉकों, विजयपुर, बड़ी-ब्राहमणा और रामगढ़ के बीडीसी (ब्लॉक डेवेल्पमेंट कौंसिल) के चेयरमैनों, विभिन्न पंचायतों के सरपंचों और विजयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आज गुड़ा मोड़ में एकत्र हुए और क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ जमकर रोष जताया। पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने प्रशासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार न हुआ तो वह तमाम बीडीसी चेयरमैनों, सरपंचों और आम लोगों के साथ सडक़ों पर उतरेंगे। 


    उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन और विद्युत विभाग लोगों के सब्र का इम्तहान न ले और बिजली व्यवस्था में सुधार लाए अन्यथा लोग सडक़ों पर उतरने का मजबूर हो जाएंगे। इन्होंने आरोप लगाया कि न तो सरकार लोगों की सुध ले रही है और न ही सत्ताधारी दल के लोग लोगों की मुश्किलों को हल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिन भर में बमुश्किल 6-7 घंटे बिजली मिल रही है जिससे व्यापारी, किसान, छात्र हर वर्ग परेशान है लेकिन बिल देने के बावजूद लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन-विजयपुर योगेश्वर सिंह, बीडीसी चेयरमैन-रामगढ़ दर्शन सिंह, विजयपुर व्यापार मंडल प्रधान सुरिन्द्र महाजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के सरपंच-पंच भी मौजूद थे। 
 

Monika Jamwal

Advertising