जलशक्ति विभाग को नगर परिषद के हवाले करने का विरोध

Tuesday, Feb 23, 2021 - 01:10 PM (IST)

कठुआ :  सरकार द्वारा जलशक्ति विभाग को नगर परिषद के हवाले किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को कर्मियों ने पी.एच.ई. इंप्लायज एसोसिएशन की कठुआ इकाई द्वारा कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। कुलदीप राज की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने साफ कर दिया कि अगर आदेश वापिस न लिया गया तो कर्मी आंदोलन तेज करने को मजबूर हो जाएंगे। कुलदीप राज ने कहा कि डेलीवेजरों का बकाया वेतन 70 माह से नहीं मिला है, उन्हें नियमित करने के लिए सरकार के पास कोई पालिसी नहीं है और सरकार विभाग को ही कारपोरेशन के अधीन कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि सांसदों सहित भाजपा के नुमाइंदों ने 15 जनवरी 2021 तक नियमित करने के आश्वासन दिए हैं ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल को भी उनके हितों को लेकर कदम उठाने होंगे। वहीं , प्रिंस सिंह, खेम राज, विजय कुमार, शिव राम, अश्विनी कुमार आदि ने तमाम कर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने हितों को लेकर एकजुटता दिखाएं और सरकार भी जलशक्ति विभाग को कारपोरेशन के अधीन किए जाने संंबंधी आदेश को वापिस ले।
 

Monika Jamwal

Advertising