कठुआ में दुकानें गिराने के विरोध में मार्ग पर उतरे दुकानदार, जमकर लगाए प्रशासन विरोधी नारे

Tuesday, Sep 25, 2018 - 08:56 PM (IST)

कठुआ  : नगरी अड्डे पर बनाई गई दुकानों को प्रशासन द्वारा तुड़वाने के विरोध में दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने गल्र्स हायर सेकेंडरी चौक पर मार्र्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन करते हुए अपनी भड़ास निकाली। जिससे यातायात भी बाधित रहा। कमल किशोर ने कहा कि नगर परिषद की देखरेख में वे दुकानों का निर्माण करवा रहे थे जबकि अब प्रशासन के आदेशों पर ही बनाई हुई दुकानों को तुड़वा दिया। उन्होंने कहा कि दुकानें तोडऩे आई टीम ने उनसे कहा है कि डी.सी. कठुआ के आदेशों पर ही यह कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले उनके खोखे कोर्ट मार्ग से हटाए गए। जिसके बाद उन्हें कहा गया था कि नगरी अड्डे के पास उन्हें जगह दी जाएगी।

उन्होंने डी.सी. कठुआ से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने नगरी अड्डे के पास भूमि पर निशानदेही की थी और कहा था कि वे यहां दुकानों का निर्माण कर सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने वहां निर्माण किया और निर्माण पूरा हो गया था लेकिन विभाग ने अब दुकानों को तुड़वा दी। उन्होंने कहा कि अगर दुकानों को तोडऩा ही था जो उन्हें दुकानें बनाने के लिए क्यों कहा गया। उन्होंने दुकानें बनाने के लिए उधार में पैसे लिए थे जो अब प्रशासन ने बर्बाद कर दिए। वहीं, मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना के बाद डी.एस.पी. मुख्यालय ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वे प्रशासन से इस मामले में बात करें। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद मार्ग से प्रदर्शनकारी हटे। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising