बारिश के चलते बदहाल हो जाती है गली, नगर परिषद के विरुद्ध लोगों ने किया प्रदर्शन

Friday, Aug 28, 2020 - 07:30 PM (IST)

कठुआ : शहर के वार्ड नं.-8 में गली की समस्या से गुस्साए लोगों ने नगर परिषद विरोधी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपना रोष दर्ज करवाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बार बार गुहार लगाने के बावजूद किसी ने कोई कदम नहीं उठाए।  स्थानीय मुल्ख राज, दर्शना देवी ने कहा कि पिछले पच्चास सालों से वे लोग यहां रह रहे हैं लेकिन अब तक किसी ने उचित तरीके से उनकी समस्या का समाधान नहीं किया।

उन्होंने कहा कि हल्की बारिश के बाद यहां हालत खराब हो जाती है। गली में जमा पानी के कारण आवाजाही तक प्रभावित हो जाती है। हालांकि वे प्रशासन सहित नगर परिषद अधिकारियों, नुमाइंदों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने उनकी समस्या का समाधान करने को कदम नहीं उठाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गली की समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो वे लोग आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। 
 

Monika Jamwal

Advertising