आतंकी मनान वानी की मौत के खिलाफ कश्मीर विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन

Monday, Oct 15, 2018 - 10:21 PM (IST)

श्रीनगर : स्कॉलर से आतंकी बने डॉ मनान वानी की मौत के चार दिनों के बाद सोमवार को कश्मीर विश्वविद्यालय में कक्षाएं बहाल होने के साथ ही छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। 
जानकारी के अनुसार सैंकडों छात्र आज विश्वविद्यालय के परिसर में इकट्ठा हुए और आजादी समर्थक नारेबाजी करते हुए मनान वानी की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों के हाथों में बड़े बैनर थे जिनपर डॉ मनान वानी, हिजबुल कमांडर रियाज नाइकु, आतंकी प्रो. मोहम्मद रफी और अन्य आतंकियों की तस्वीरें थी। 

छात्रों ने आजादी समर्थक और भारत विरोधी नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय में मार्च भी निकाला। बता दें कि गत गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाडा के हंदवाडा इलाके में डॉ मनान वानी और उसके साथी को मुठभेड़ में मार गिराया था। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising