सुरक्षा स्थिति को लेकर जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 02:37 PM (IST)

जम्मू  : जम्मू - कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर जम्मू में कुछ संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कश्मीर को सेना के हवाले करने की मांग की। जम्मू वेस्ट असेंबली मुवमेंट के अध्यक्ष सुनील  डिंपल के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में लोग ‘ पाकिस्तान को कुचलो ’ वाले बैनर अपने हाथों में लिए हुए थे। प्रदर्शन में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन के खिलाफ नारे लगे। डिंपल ने कहा , कश्मीर को सेना के हवाले कर देना चाहिए क्योंकि उस क्षेत्र के हालात खराब हो रहे हैं। ’ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू - कश्मीर दौरे के दूसरे दिन यानी आज सीमा क्षेत्र के लोगों और जम्मू के स्थानीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे।

 

संवाददाताओं को डिंपल ने बताया कि यह प्रदर्शन सीमा पर आतंक का माहौल बनाने के लिए पाकिस्तान के विरोध में किया गया है। यहां के लोग गृह मंत्री राजनाथ सिंह को यह संदेश देने के लिए धरना देंगे कि यह इफ्तार दावत करने का समय नहीं है बल्कि जम्मू - कश्मीर में कड़े कदम उठाने का समय है। डिंपल ने सिंह से अपील की है कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया , आर एस पुरा के लोगों के साथ एक रात रूकें और उनकी कठिनाइयों को जानें।   उन्होंने कहा कि जब हमारे सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान की गोलीबारी में मर रहे हैं तब महबूबा मुफ्ती और सिंह इफ्तार दावत का जश्न मना रहे हैं।   वहीं एक अन्य संगठन कश्मीरी प्रवासी राहत धारक और अतिरंजित संगठन ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भारत विरोधी अलगाववादियों , पत्थरबाजों और हुॢरयत कॉन्फ्रेंस से कश्मीर में मिल रहे हैं लेकिन विस्थापित कश्मीरियों को भूल गए।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News