कॉलेजों के बंटवारे में  कठुआ की नगरी की अनदेखी पर विफरे कांग्रेसी,  राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Thursday, Jan 17, 2019 - 06:21 PM (IST)

कठुआ : हाल ही में रियासत के विभिन्न जिलों में नए कॉलेजों के खोलने को मिली मंजूरी एवं उसमें नगरी कस्बे की अनदेखी के विरोध में कांग्रेसियों ने वीरवार को विरोध प्रदर्शन किया। नगरी तहसील मुख्यालय में कांग्रेस के ब्लाक प्रधान सतपाल भंडारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकालते हुए तहसील मुख्यालय के समक्ष करीब आधे घ्ंाटे तक धरना दिया। जिसमें वरिष्ठ नेता पंकज डोगरा के अलावा नगरी म्यूनिसिपल कमेटी के उपप्रधान तरसेम सैनी, कुलभूषण कुमार, डॉ सतीश, अनिल भारद्वाज,ख् जीवन ज्योति के अलावा अन्य भ्भी मौजूद रहे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने जानबूझ कर नगरी कस्बे की अनदेखी की है।

स्थानीय नुमाइंदों ने यहां से गत चुनावों में वोट तो हासिल किए लेकिन नगरी की अनदेखी करना बंद नहीं की। पंकज डोगरा ने कहा कि नगरी कस्बे को अगर कॉलेज मिलता तो यहां आसपास के दर्जनों गांवों के विद्यार्थियों के साथ साथ पड़ोसी पंजाब की सीमा से सटे इलाके के युवाओं को लाभ मिलना था। डॉ सतीश ने कहा कि नगरी की अनदेखी अब और ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए वे आंदोलन को तैयार हैं और यह मांग जायज है और राज्यपाल को यहां कॉलेज को लेकर घोषणा करनी ह ोगी नहीं तो यह आंदोलन जनांदोलन के तौर पर छेड़ दिया जाएगा। इसके बाद कांग्रेसियों ने राज्यपाल को एक ज्ञापन नगरी की तहसीलदार सुनिंद्रजीत कौर के माध्यम से भेजा। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising