मनरेगा में किए काम के तीन साल से पैसा नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

Tuesday, May 19, 2020 - 04:08 PM (IST)

 साम्बा : साम्बा जिला की सुम्ब ब्लॉक की कारड पंचायत के पूर्व सरपंच रणजीत सिंह नीटू व अन्य लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करके तीन सालों का मनरेगगा में किए गए काम का वकाया पैसा देने की मांग उठाई। सुम्ब के ब्लॉक परिसर के प्रदर्शन के दौरान उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी और बकाया राशि जल्द देने की मांग उठाई। सरपंच रणजीत सिंह नीटू ने कहा कि वर्ष 2017-वर्ष 2018- और 2019 से लेकर अब तक मनरेगा में जितने भी काम किए है, उसके मैट्रियल के पैसे ही विभाग ने नहीं दिए हैं और सिर्फ लेबर का पैसा दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कमिश्नर सचिव से भी मिले थे और उन्होंने भी यही कहा था कि पैसे मिल जाएगे, लेकिन व पूरी तरह से खाली हाथ ही हैं


        पूर्व सरपंच ने कहा कि काम करवाने वाले सभी लोग पूरी तरह से कर्जदार हो गए हैं अैर ट्रैक्टर, रेत, बजरी व शटरिंग वाले लगातार उन्हें तंग करके पैसे की मांग कर रहे हैं, लेकिन व पैसे कहां से दें। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले का हल करके उनका बकाया पैसा दिया जाए। इस मौके पर बलराम कुंडल, केवल सिंह, कर्ण सिंह, शमसूदीन, नजीर अहमद आदि मौजूद थे।
 

Monika Jamwal

Advertising