SAC के निर्णय के खिलाफ सडक़ों पर उतरे सैंकड़ों शिक्षित युवा

Monday, Feb 04, 2019 - 01:58 PM (IST)

श्रीनगर : स्टे्ट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल (एसएसी) के निर्णय के खिलाफ श्रीनगर में सैकंड़ों पढ़े-लिखे युवाओं ने धरना दिया। उनका आरोप है कि रहबर-ए-तालीम शिक्षकों को नियमित पोस्टों पर एडजस्ट करने के एसएसी के निर्णय से शिक्षित युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लग जाएगा। हमे न्याय चाहिये के नारे लगाते हुये युवाओं ने कहा कि एसएसी का निर्णय गलत है और इसको वापस लिया जाना चाहिये।


एजाज मुख्तयार ने कहा कि प्रशासन ने यह निर्णय बेरोजगार शिक्षित युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुये नहीं लिया है। उन्होंंने सरकार से अपील की है कि वे इस फैसले को फौरन से वापस ले। प्रदर्शनकारियों ने गवर्नर मलिक से अपील की है कि वे इस मामले को खुद देंखे। 
 

Monika Jamwal

Advertising