रेलवे कंपनियों के खिलाफ आरोप, लोगों को किया जा रहा है परेशान

Thursday, Nov 16, 2017 - 06:39 PM (IST)

जम्मू: ऊधमपुर बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत काम कर रही रेलवे की विभिन्न कंपनियों के खिलाफ ग्रामीणों का जमकर गुस्सा फूट रहा है। रियासी के साथ लगते ग्रांमोड़ इलाके में यहां विभिन्न स्थानों पर  रेलवे लिंक का निर्माण किया जा रहा है, ग्रमीणों का कहना है कि रेल लिंक कश्मीर तक जाए परंतु गरीब लोगों के ऊपर से चलकर न जाए, एसी ट्रेन हमे नहीं चाहिए। बता दें कि लोगों द्वारा रेलवे के निर्माण कार्य में लगी कंपनियों पर आरोप लगाए गए हैं कि उनके घरों के समीप अवैध तरीके से मलवा डंप किया जा रहा है। जिससे उनके घरों को भी नुकसान हो रहा है। उपजाऊ जमीने कैमीकल युक्त पानी से नष्ट हो रही हंै। विरोध कर रहे लोगों ने मलवा फैंके जाने के लिए नारेबाजी भी की है। उनका आरोप था कि कंपनी मनमानी के साथ धड़ल्ले से काम कर रही है। जिससे गरीब जनता को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रदर्शन किए जा चुके हैं, लेकिन मौके पर आशवासन देकर प्रर्शन कर रहे लोगों को शांत करवाने वाले खुद शांत हो गए। पानी में कैमीलक बह रहा है और वो सीधा खेतों में लाता इसके अलावा कैमीकल युक्त पानी का बहाव इतना है कि सीदा चिनाब दरिया में जाकर मिलता है। जिससे चिनाब दरिया भी दूषित हो रहा है। लेकिन इस बात को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।

 

Advertising