चार दिनों से ठप बिजली आपूर्ति के विरोध में लोगों का गुस्सा फूटा

Friday, Jul 12, 2019 - 12:15 PM (IST)

-     कठुआ : शहर के वार्ड नं.-17 मानके तालाब मोहल्ले में पिछले चार दिनों से बिजली के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। वीरवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में राम कृष्ण भगत, राज कुमारी ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर वे विभाग के कार्यालय में भी चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन के कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि विभाग कहता है कि लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं। वे विभाग से कहना चाहते हैं कि जो लोग हीटर इस्तेमाल करते हैं , इसपर जांच की जाए और कार्रवाई की जाए। परंतु लोगों को बिजली समस्या को लेकर बिना वेवजह परेशान न किया जाए।

 

उन्होंने कहा कि विभाग की टीम अपने कार्यालयों और घरों में बैठकर नौकरी करने के बजाय फील्ड में जाए। बिजली बंद होने से बच्चों को परेशानियां हो रही हैं। पानी की समस्या भी बनती जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग ने यहां आपूर्ति बहाली को लेकर प्रयास न किए तो वह बिजली कार्यालय में भी बिजली गुल कर देंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising