बिजली की कटौती के खिलाफ सडक़ों पर उतरे दक्षिण कश्मीर के लोग

Tuesday, Nov 13, 2018 - 03:04 PM (IST)

 श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के त्राल कस्बे में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने सडक़ पर उतरकर पहले रोड जाम किया और फिर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पीडीडी विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जमकर उतारा। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि विभाग तयशुदा कटौती के साथ-साथ अनियमित कटौती कर रहा है और इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने से व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखने पड़ रहे हैं। पूरे एक महीने से त्राल और उसके आस-पास के गांवों में अंधेरा पसरा पड़ा है। विभाग लोगों को शैडयूल बिजली देने में नकाम साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार लोगों ने त्राल-दसदसारा रोड ब्लाक किया और सडक़ पर बिजली के खंभे भी तोडक़र फैंके, जिससे काफी देर तक ट्रेफिक जाम रहा।
 

Monika Jamwal

Advertising