पाकिस्तान के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, सरकार से एक्शन की मांग

Thursday, May 24, 2018 - 06:10 PM (IST)

कठुआ : सीमा पर जारी फायरिंग के विरोध में लखनपुर में स्थानीय युवाओं सहित अन्य ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए रोष दर्ज करवाया। यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं सहित अन्य ने नारेबाजी करते हुए राज्य व केंद्र सरकार से फायरिंग प्रभावितों के लिए उचित सुविधाओं की मांग की। प्रदर्शनकारियों में सन्नी शर्मा ने कहा कि फायरिंग से लोग परेशान हैं लेकिन सरकार का लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाने या फिर तमाम उचित सुविधाएं देने को लेकर कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोग जान गवा रहे हैं जबकि सरकार के शरणार्थी शिविरों में लोगों को भेड़ बकरियों की तरह रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हीरानगर मेें भी कई घायल हुए हैं जिन्हें जम्मू उपचार के लिए भेजा जा रहा है।

 

वहीं,अजय कुमार ने कहा कि फायरिंग में लोग अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। न तो स्वास्थ्य की उचित सुविधाएं सीमांत इलाकों, अस्पतालों में हैं और न ही लोगों के रहने के लिए उचित बंदोवस्त। लोगों को ऐसी स्थिति में सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एक तो सरकार सुविधाओं का प्रबंध करे और साथ ही बार बार फायरिंग करने वाले पाकिस्तान को उसी की भाषा में इस तरह जबाव दिया जाए ताकि भविष्य में फिर सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान न कर सके। 

Punjab Kesari

Advertising