बरसात में पानी में डूब जाएगा मोहल्ला, महिलाओं का नगर परिषद विरुद्ध प्रदर्शन

Saturday, Jun 20, 2020 - 01:20 PM (IST)

  कठुआ : शहर के वार्ड नं.-12 स्थित मठ मंदिर से सटे मोहल्ले की महिलाओं ने गली के उचित निर्माण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने अंतिम छोर तक गली के निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं ने नगर परिषद विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारी महिलाओं में अंजली देवी, अनुराधा, अंजू बाला ने कहा कि पिछले करीब अढाई दशकों से इस गली की हालत खराब है। अब गली का निर्माण शुरू तो किया गया है लेकिन निर्माण उचित तरीके से नहीं हो रहा है। अंतिम छोर तक निर्माण न होने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ जाएंगी। हालांकि गली का निर्माण अंतिम छोर से शुरू होना चाहिए था ताकि अंतिम छोर से निर्माण के बाद पानी की निकासी सडक़ की ओर हो पाती। परंतु गली का निर्माण अंतिम छोर के बजाय गली की शुरूआत से किया गया लेकिन यह निर्माण पूरा नहीं किया जा रहा जिससे आगामी बरसात के मौसम में अंतिम छोर वाले मोहल्ले के घर पानी निकासी न होने से तालाब का रूप धारण कर लेंगे। पानी की निकासी नहीं होगी और मोहल्ला पानी में डूब जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि सही ढंग से गली का निर्माण पूरा किया जाए ताकि पानी की निकासी भी उचित हो और किसी को परेशानी भी न हो। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न किया गया तो वह यहां काम ही नहीं होने देंगे। क्योंकि यहां गली की बदहाल स्थिति से लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं।  
 

Monika Jamwal

Advertising