मोबाइल टावर लगने पर विरोध-प्रदर्शन, कहा रिहायशी इलाके में टावर से रेडिएशन से सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 01:48 PM (IST)

साम्बा : साम्बा के सपवाल क्षेत्र में एक निजी मोबाईल कंपनी का टावर लगने के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पंचायत की मर्जी के बिना इलाके में जबरन टावर लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो सहन नहीं किय जाएगा। स्थानीय सरपंच प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में एकत्र हुए ग्रामीणों जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने को कहा।

 

सरपंच व लोगों ने कहा कि रिहायशी इलाके में टावर की रेडिएशन से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा जिसके चलते वह इसका विरोध कर रहे हैं व इसकी लिखित शिकायत भी कर चुके हंै लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत निजी मोबाईल कंपनी द्वारा टावर लगाने की कोशिश की जा रही है। जिससे इलाके के आम लोगों में भारी रोष है। सरपंच प्रवीण चौधरी ने कहा कि पहले भी लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने टॉवर का काम बंद करवा दिया था लेकिन अब फिर मोबाइल कम्पनी अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर टावर लगाने का प्रयास कर रही है इस दौरान प्रवीण कुमार, कृष्णा देवी, कमलेश रानी, प्रिया देवी, तरसेम लाल, मदनलाल, अशोक कुमार, ब्यासो देवी, सुदर्शन आदि भी मौजूद थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News