एक सप्ताह से जारी बिजली कटौती को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

Thursday, Aug 23, 2018 - 06:57 PM (IST)

कठुआ : बिजली समस्या से गुस्साए पारलीवंड एवं आसपास के मोहल्ले के लोगों ने जराई चौक पर धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। स्थानीय उत्तम चंद, सन्नी कुमार ने कहा कि इस इलाके में पिछले पांच दिनों से बिजली समस्या बनी हुई है। दिन भर लाइट गुल रहती है। यही नहीं रात के समय भी कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि कहीं बिजली विभाग का कार्य चल रहा है तो वह भी ठीक है लेकिन जिन इलाके में कार्य चलता है , बिजली इस इलाके की बंद करनी चाहिए लेकिन विभाग पूरे इलाके की बिजली गुल कर दे रहा है जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं।  

उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। बच्चे न तो पढ़ पा रहे हैं और न ही सो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  वे विभाग से गुहार भी लगा चुके हैं कि यहां भी कार्य होता है वहां की ही बिजली आपूर्ति बंद की जाए न कि पूरे क्षेत्र की बिजली बंद की जाए। पिछले करीब एक सप्ताह से ऐसी समस्या बनी हुई है जिससे दुकानदार वर्ग का व्यापार भी प्रभावित होकर रह गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान न किया गया तो वह आंदोलन को तेज करने के लिए मजबूर हो जाएगे।  वहीं, मार्ग पर धरने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि वे विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके बाद ही लोग मार्ग से हटे।  
 

Monika Jamwal

Advertising