40 के पार पारा और अनियमित बिजली कटौती से परेशान जम्मूवासी, किया प्रदर्शन

Saturday, Jun 02, 2018 - 11:28 AM (IST)

जम्मू: जहां एक तरफ पारा लगातार बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की मनमानी से लोग झल्ला उठे हैं। जम्मू में बिजली की अनियमित कटौती से लोग परेशान हो गये हैं। आलम यह है कि हर दस पन्द्रह मिन्ट के अंतराल के बाद बिजली जाती है और कई बार पूरा-पूरा दिन और पूरी-पूरी रात बिजली की कटौती हो रही है। विभाग की तरफ से की जा रही अघोषित कटौती के चलते जम्मू वेस्ट में लोगों ने सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के बेनर तले लोगों ने सडक़ को जाम किया और विभाग की मनमानी के खिलाफ भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती के कारण ही पानी की भी किल्लत हो रही है क्योंकि पीएचई विभाग का कहना है कि बिजली कटौती के कारण पानी की स्टोरेज नहीं हो पाती है और इसलिए पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाती है। गर्मी में बिजली और पानी की मार झेल रहे लोग सरकार से भी काफी नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग एक महीने के बिली की अदायगी की देरी पर बिजली के कनेक्शन काटने की धमकी देता है पर जब बात लोगों को सुविधा देने की आती है तो विभाग अपना पल्ला झाड़ लेता है। 
 

Monika Jamwal

Advertising