Propose Day 2019: टैक्नोलाजी की आड़ में होगा इकरार

Friday, Feb 08, 2019 - 11:16 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालंधर (शीतल जोशी): ‘जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं की, छुप -छुप  आंहे भरना क्या......’ वर्ष के दूसरे माह यानि फरवरी में जब प्यार का सप्ताह मनाने की डेटशीट आ ही चुकी है तो फिर युवाओं को प्यार का इजहार करने में भी कोई संकोच नहीं रहा। वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को ‘प्रपोज डे’ के रूप में मनाया जाता है। 

प्यार के खूबसूरत अहसास को जिंदगी भर निभाने के लिए उसे अपने महबूब तक पहुंचाना जरूरी है। आज के युवा पढ़-लिख कर इतने समझदार तो हो ही जाते हैं कि जिंदगी के फैसले ले पाएं। इसीलिए जब दिल में किसी के लिए मोहब्बत जाग जाए तो उसे छुपाने की बजाय उसका इजहार कर देना चाहिए। युवाओं में हर दिन को लेकर उत्साह और जोश है इसीलिए प्यार के माहौल में दिल टूटने का डर भी कम हो ही जाता है।  

 प्रपोज डे पर प्यार जिंदगी की बगिया महकाए 

जब जिंदगी की बगिया में प्यार का अहसास हो तो जिंदगी सवंरने लगती है। जिंदगी के हर फैसले को लेकर संजीदा रहने वाले आज के युवा प्यार को दिखावे की वस्तु नहीं समझते। मालती का मानना है कि प्यार में सर्मपण की भावना होती है। जब आप किसी को प्यार करते हैं तो अपने महबूब की खामियों को भी आप आसानी से सुधार सकते हो। मनचले युवा राह जाते किसी को भी रोज देकर या उस पर गुलाब फैंक कर बेफिजूल दूसरों को  परेशान करते हैं। प्यार निभाने का नाम है न कि दिखावे का, इसलिए प्यार का अहसास जिंदगी की बगिया में अपनी खुशबू बिखेरते ही जिंदगी जीने का नज़रिया ही बदल जाता है। 

प्रपोज डे  

प्रपोज डे  पर युवा अपने प्रिय के सामने अपने प्यार के प्रस्ताव को एक-दूसरे के सामने रखते हैं। कई बार दिल की बात जुबां पर नहीं आती इसलिए  प्रपोज डे पर कोई ग्रीटिंग कार्ड, फूल या गिफ्ट के जरिए उस  पर अपने दिल का हाल लिख कर भी  प्रपोज किया जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ युवा प्रपोज को भी हंसी-मजाक में ही मना कर दोस्तों की जिंदगी भर साथ निभाने के लिए प्रपोज करते हैं। 

मौसम आया प्यार के दीवानों के आड़े : इस बार मौसम प्यार के दीवानों के रास्ते की सबसे बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा है। मौसम के बदलते तेवर की वजह से युवा कहीं भी आने-जाने के लिए कुछ संकोच कर रहे हैं। बारीश और ठंड की वजह से एक और जहां अभिभावक खुश हैं कि उनके साथ-साथ अब मौसम ने भी उन पर कुछ नकेल कस दी है। युवा दोस्तों संग वैलेंटाइन वीक के हर दिन को मौज-मस्ती से मनाने के लिए जितने घर से निकलने के लिए बेचैन हैं।

प्यार की गहराई बताएगा ‘लव मीटर’ :  वैलेंटाइन वीक के दौरान मिलने वाले प्रपोज कितने सही है और कितने गलत है इसकी जांच करने के लिए कई नामी कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षो के दौरान ‘लव मीटर’ बाजार में उतारे हैं। अपने लवर के प्यार पर शक हो तो आप लव मीटर से प्यार की सच्चाई को परख सकते हैं। जैसे ही आप का प्रिय लव मीटर को हाथ में पकड़ कर दबाएगा, उसमें लगा प्यार का फव्वारा उतनी ही तेजी से ऊपर की और उठेगा। अगर प्यार में सच्चाई होगी तो मीटर का लैवल ऊपर जाएगा और यदि सिर्फ हंसी-मजाक का प्यार हुआ तो मीटर का फव्वारा ऊपर नहीं उठेगा। 

टैक्नोलाजी की आड़ में करेंगे प्रपोज : गलोब्लाईजेशन के दौर में इस प्यार के मौसम में वह भी टैक्नोलाजी से कैसे अछूता रह सकता है। मनचले युवा दोस्तों के साथ हंसी-मजाक में जैसे प्रपोज डे मनाते हैं। वहीं कई युवा जो अपने दिल के हाल को आमने-सामने आकर नहीं बता पाते वह टैक्नोलाजी का सहारा लेते हैं। सोशल मीडिया पर शायरी, मैसेज, ई-ग्रीटिंगस के जरिए भी दोस्तों को दिल का हाल बताते हैं। 

वैलेंटाइन वीक या टाइम पास वीक : प्यार के अहसास की गहराई को युवा आजकल कहां समझ पाते हैं। गलोब्लाइजेशन के इस प्यार के मौसम में टैक्नोलाजी की आड़ में युवा वैलेंटाइन वीक को टाइम पास वीक बना कर खूब इंजाय कर रहे हैं। 

क्या इस Valentine Week में आपको मिलेगा सच्चा प्यार, देखें love horoscope

 

Niyati Bhandari

Advertising